घटना का कारण अभी भी बना हुआ है रहस्यमय
ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर मिला काबू
✍️ इन्द्रजीत सिंह मौर्य
जौनपुर। चिलचिलाती धूप और तेज हवा के बीच गेहूं की तैयार फसल में आग लगने का क्रम अभी भी जारी है। इससे जहां किसानों का लाखों रुपए बर्बाद हो रहा, वहीं किसान आर्थिक रूप से परेशान हो उठा है।
क्षेत्र के मनवल गांव मे शनिवार को अज्ञात कारण से गेंहू की फसल में आग लग जाने से दर्जनो किसानों के बीस बीघा से अधिक फसल जल कर राख.हो गया।
आगलगी की इस घटना मे सुधाकर सिह ,प्रभाकर सिह ,सुनील सिह ,राजेश सिह ,दयाशंकर सिह ,रमाशंकर सिह ,हरिश्चंद राम,नरेन्द्र सिह ,प्रदीप सिह ,बासुदेव ,साधू रजक सहित अन्य लोगो का लगभग बीस बीघा से अधिक फसल जलकर राख हो गया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि किसी तरह से लोगोँ के अथक प्रयास से काबू पाया गया।
ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा , उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश वर्मा को दिया। फायरब्रिगेड की गाडी पहुचते ही तब तक आग पर काबू पाया गया।मौके पर हल्के के लेखपाल विकास सिंह ने पहुंच कर किसानों की जले हुए फसल का सर्बे किया।


0 टिप्पणियाँ