Header Ads Widget

हिस्ट्रीशीटरों के घर पुलिस ने की छापेमारी

हिस्ट्रीशीटरों के घर पुलिस ने की छापेमारी

18 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट, 6035 लोगों को शांति भंग में किया पाबंद

चुनाव को लेकर सरायख्वाजा पुलिस ने  शुरू की ताबड़तोड़ कार्रवाई
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरायख्वाजा थाना पुलिस ने अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। थाने के 48 हिस्ट्रीशीटरों के यहां शुक्रवार को छापेमारी करके उनकी सुरागरसी की जा रही है।  विभिन्न गंभीर अपराधों में लिफ्त 18 लोगों के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। इसके अलावा  6035 लोगों को 107, 116 की  धाराओं में पाबंद करते हुये उन्हें नोटिस दिया जा रहा है।
जौनपुर में पहले चरण में 15 अप्रैल को मतदान होना है। इस बीच जिले में शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढ़ंग से चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा, एसपी राजकरन नैय्यर व सीओ सदर  रणविजय सिंह के निर्देशन में  पुलिस और प्रशासन ने भी कमर कस ली है।
पुलिस ने सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के वांटेड अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों  के यहां छापेमारी करके उनकी धरपकड़ का कार्य तेज कर दिया गया है ।  सरायख्वाजा थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा के निर्देशन में पुलिस ने शुक्रवार को
क्षेत्र के सोनिकपुर, हड़ही,  मेहरावां, खलीलपुर धौरईल, भटेवरा और छबीलेपुर में पुलिस ने  ताबड़तोड़ छापेमारी की।
सरायख्वाजा थाने के  प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर लगातार अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। 
क्षेत्र के 626 लाइसेन्सी असलहों में  556 असलहे  ताबड़तोड़ दो दिन में जमा कराए जा चुके हैं। अब तक 6035 व्यक्तियों के खिलाफ 107/116 की कार्रवाई की गई है।  इसके अलावा 1339   लोगों को अलग से पाबंद किया गया है। 
बता दें कि जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में 313 मतदेय स्थल हैं।  यहां 108 गांव में त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत का चुनाव होना है। जिनमें 12 गांव बेहद ही अति संवेदनशील हैं।
पंचायत चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने  बॉर्डर के सभी सीमाओं को  सील कराने के लिये अभी से वहां का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं। ताकि 15 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव को किसी भी तरह से कोई भी प्रभावित न कर सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ