व्यपार मंडल ने वाराणसी में कोरोना से मरने वालों के प्रति जतायी चिंता
वाराणसी:- अखिल भारतीय उद्योग व्यपार मंडल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन , महामंत्री संजय जायसवाल ,मीडिया प्रभारी रमेश केसरी ने हर रोज कोरोना से मरने वालों के प्रति चिंता जताया है । श्री जैन ने कहा कि जिस तरह से काशी में लोग मर रहे है , ऑक्सिजन नही मिल रही है अस्पताल अभी भी लूटने पर लगे है ,दवाएं आसमान छू रही है |
वाराणसी शहर में नगर निगम द्वारा कहकर भी सेनेटाईज नही करवाया जा रहा है सब हवा हवाई है । इन सब बातों से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा गया है ,व्यापार मंडल को पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जल्द सख्त एक्शन लेंगे। श्री जैन ने मुख्यमंत्री जी को आक्सीजन की कमीं, दवाओं की अभाव, अस्पतालो की लापरवाही से अवगत कराया है।
इस अवसर रवि जायसवाल, राम भारत ओझा, अजय सिंह ,अनिल जैन ,विश्वनाथ सोनी इत्यादि प्रमुख लोग मौजूद थे । श्री जैन ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने सारी बात सुनकर सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
0 टिप्पणियाँ