Header Ads Widget

जीव-जंतुओं की रक्षा करें, ईश्वर का अंश सब जीवों में है - फादर पी विक्टर

जीव-जंतुओं की रक्षा करें, ईश्वर का अंश सब जीवों में है - फादर पी विक्टर

सेंटजॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर में ईस्टर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया 

✍️देवेंद्र यादव

जौनपुर। सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर में ईस्टर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।पवित्र शुक्रवार दिन प्रभु यीशु  मानव की मुक्ति के लिए तकलीफ़-दुख सहते हुए सूली चढ़ गए।इसके दो दिन पश्चात रविवार को प्रभु का पुनरुत्थान हुआ और वे जी उठे।
इसी पुनरुत्थान को ईस्टर कहते हैं। 
यह पर्व सम्पूर्ण विश्व में क्रिसमस के समान महत्वपूर्ण माना जाता है, और मानवता के उत्थान के लिए प्रभु का पुनरूत्थान हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल फादर पी विक्टर ने कहा कि प्रभु यीशु ने सूली पर से सात अमृत वचन कहे थे उनमें से एक है 'सब कुछ पूरा हो चुका है'। 
इस वाक्य को परिभाषित करते हुए फादर ने कहा कि जो मानव कर्ज था उसे प्रभु ने अपनी बलि के द्वारा समाप्त कर दिया तथा मृत्यु से भयभीत लोगों को भयमुक्त किया।
हम मानव शैतान के अधीन रहते हैं और पुनर्जीवित होकर प्रभु ने उस शैतानी ताकत को नष्ट कर दिया। 
इस अवसर पर फादर ने कहा कि हम सब इस सुअवसर पर एक- एक वृक्ष लगाने का संकल्प लें,इससे पर्यावरण संतुलित होगा।  जीव-जंतुओं की रक्षा करें, ईश्वर का अंश सब जीव-जंतुओं में है। पेड़-पौधे,जीव-जंतु भी प्रभु के ही रूप हैं।फादर ने औषधीय पौधों को उपहार स्वरूप भेंट किया और सबके उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना की। इस अवसर पर जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम, रामदयाल द्विवेदी, वीरेंद्र प्रताप सिंह, 
डॉ भारतेंदु मिश्र, वीरेंद्र मिश्र 'विराट' , पीएस यादव, रामजी तिवारी अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ