Header Ads Widget

कोरोना संक्रमण से खेतासराय में दो लोगों की मौत

कोरोना संक्रमण से खेतासराय में दो लोगों की मौत 

व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष के भाई का निधन

कोरोना कॉविड से मरने वालों का क्रम नहीं थम रहा

खेतासराय। कोरोना संक्रमण से खेतासराय क्षेत्र में मरने वालों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। पिछले दो दिनों में 5 लोगों की मौत का गम लोग अभी भूले ही नहीं थे कि बुधवार को दो और लोगों की मौत हो गई। 
नगर पंचायत खेतासराय में सम्राट प्रिंटिंग प्रेस के संचालक संदीप मौर्य मुन्ना के पिता विक्रमाजीत मौर्य का बुधवार को निधन हो गया। वह कोरोना कोविड संक्रमण की चपेट में थे।  कस्बा के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के ठीक सामने उनका स्थाई मकान था। 68 वर्षीय विक्रमाजीत मौर्य नगर उद्योग व्यापार मंडल खेतासराय के पूर्व अध्यक्ष और दुर्गा प्रिंटिंग प्रेस के संचालक रणजीत मौर्य के छोटे भाई थे।  
खेतासराय कस्बे के प्रतिष्ठित परिवार से जुड़े  रिटायर्ड कानून गो रहे स्वर्गीय राम अधार मौर्य के बेटे विक्रमाजीत मौर्य  के निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
 मंगलवार से ही उनकी तबीयत खराब चल रही थी। बुधवार को हालत गंभीर होने पर परिवार वाले जौनपुर जिला चिकित्सालय ले गए, जहां ऑक्सीजन न मिलने की वजह से  उनका निधन हो गया। 
 
दूसरी घटना शाहगंज ब्लॉक के प्रतिभाशाली शिक्षक डॉ सभाजीत यादव की मौत की है। अभिनव प्राथमिक विद्यालय जपटापुर के   प्रधानाध्यापक डॉ सभाजीत यादव का भी   बुधवार को निधन हो गया।  खेतासराय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रुधौली निवासी उच्च शिक्षित व्यवहार कुशल, मृदुभाषी डॉ सभाजीत यादव प्राथमिक विद्यालय जपटापुर में को हाईटेक करने और बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा देने में अग्रणी थे। अभी पिछले महीने राज्य शिक्षक पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया गया था। ब्लॉक और जिला स्तर पर होने वाले परिषदीय विद्यालयों के बाल मेले में उनकी भूमिका हमेशा सबसे अग्रणी रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ