आरोप, प्रदेश में विकास कार्य हुआ ठप भ्रष्टाचार,अपराध ,महंगाई चरम पर
सपा नेता आरिफ हबीब ने प्रेस वार्ता में लगाया गंभीर आरोप
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के नेता सयुस के पूर्व प्रदेश सचिव आरिफ हबीब ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के चलते
सूबे में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है। हर तरफ लूट खसोट और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। वह गुरुवार को अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि आज भाजपा के कुछ लोग इस तरह के नकारात्मक मुद्दे देश में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के लिये कर रहे हैं। ऐसा माहौल बना दिया गया है कि जनउपयोगी मुद्दों को डिबेट व चर्चा का विषय नहीं बनाया जाता है।
श्री हबीब ने कहा कि इस तरह की नकारात्मक राजनीति से लोकतंत्र को जबरदस्त खतरा उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में इस तरह के नकारात्मक मुद्दों को चुनाव आयोग को गंभीर संज्ञान लेना चाहिए लेकिन चुनाव आयोग भी इन मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए है।
ऐसी परिस्थिति बना दी गई है कि बड़े-बड़े देश के राजनेताओं मुख्यमंत्रियों केंद्रीय नेताओं को अपना गोत्र बताने पर विवश होना पड़ रहा है।
निश्चित रूप से इस तरह का माहौल संविधान और लोकतंत्र विरोधी है ।
श्री हबीब ने आशा व्यक्त किया कि आने वाले दिनों में राजनीतिक दल इस तरह के मुद्दों से अपने आप को दूर रखेंगे और एक स्वस्थ सकारात्मक माहौल और वातावरण बनाने में अपनी सक्रिय व सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।

0 टिप्पणियाँ