Header Ads Widget

एडीएम को सौंपा गया 1011 कोरोना मेडिकल किट

एडीएम को सौंपा गया 1011 कोरोना मेडिकल किट


जनपद वासियों की मदद में हमेशा खड़ा रहेगा सगंठन, शकील अहमद
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर के जिलाध्यक्ष  शकील अहमद एवं महामन्त्री  दिवाकर सिंह के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज  के लिए 1011 कोरोना मेडिकल किट वितरित हेतु  एडीएम फाइनेंस राम प्रकाश को बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय में उपलब्ध कराया गया है।
इस मौके पर संस्था के महामंत्री  दिवाकर सिंह ने बताया कि प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु मेडिकल किट का सहयोग मांगा था। हमने अपने संस्था के सदस्यों के सहयोग से सीएमओ डॉ राकेश कुमार के निर्देश पर दवाओं का एक किट तैयार किया, जो कि कोरोना के किसी लक्षण में दिया जा सके और मरीजो  का अच्छी तरह से इलाज हो सके।  डीएसओ अजय प्रताप सिंह के निर्देशन में हमने जिले के अन्य संगठनों को निम्नतम दर पर यह कोरोना मेडिकल किट को उपलब्ध कराया है।  जिससे अधिक से अधिक कोरोना मरीजों को लाभ मिल सके।
संस्था के अध्यक्ष  व जिले के व्यापारी नेता शकील ने संस्था के उन सदस्यों का बहुत प्रसंशा करते हुए आभार प्रकट किया।   जिन्होंने कोरोना किट में सहयोग किया है। जिलाधिकारी  मनीष कुमार वर्मा की अनुपस्थिति में कोरोना मेडिकल किट को अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) राम प्रकाश ने महामन्त्री दिवाकर सिंह एवं अध्यक्ष श शकील अहमद के द्वारा स्वीकार किया । इस अवसर पर संरक्षक राजदेव यादव, कोषाध्यक्ष  बंशीधर मौर्य, पीआरओ श्याम सिंह, संयुक्त मंत्री प्रशान्त मौर्य, जेनेरिक कनवीनर धर्मेन्द्र सेठ एवं मीडिया प्रभारी संजीव सिंह  उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ