Header Ads Widget

राजमाता अहिल्याबाई होल्कर को सपाइयों ने किया याद

राजमाता अहिल्याबाई होल्कर को सपाइयों ने किया याद

296 वीं जयंती पर सपा जिला कार्यालय में आयोजित हुआ कार्यकर्म


✍️यूसुफ खान/ मोहम्मद अरशद

जौनपुर। समाजवादी पार्टी  के जिला कार्यालय पर राजमाता अहिल्याबाई होलकर  की 296 वी जंयती सोमवार को समारोह पूर्वक  जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
जिसमें उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए 
उन्होंने कहा कि राजमाता अहिल्याबाई ने अपने राज्य की  सीमाओं के बाहर भारत भर के प्रसिद्ध  तीर्थों और स्थानों में मन्दिर बनवाए,घाट बनवाए, कुओं और बावडियों का निर्माण किया । कइयों मार्ग बनवाए,  भूखों के लिए अन्नसत्र खोले , प्यासों के लिए प्याऊ बिठलाई, मंन्दिरों में विद्वानों की नियुक्ति , शास्त्रों के मनन चिन्तन की और आत्मा प्रतिष्ठा के झूठे मोहका त्याग करके सदा न्याय करने का प्रयत्न करती रही। समाज के प्रति उनके द्वारा किए गए त्याग को समाजवादी पार्टी कभी नहीं भूल सकती।
 प्रदेश उपाध्यक्ष डां अवधनाथ पाल ने कहा राजमाता अहिल्याबाई को अपने जीवन काल मे ही इन्हें जनता देवी समझने और कहने लगी थीं। इतना बड़ा व्यतित्व जनता ने अपनी आंखों ही कहा था। ऐसे काल की विकट परिस्थितियों में अहिल्याबाई ने जो कुछ किया, वह चिरस्मरणीय है।  समारोह में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष  श्याम बहादुर पाल, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, पूनम मौर्या, राजदेव पाल,डां विनोद पाल,रुकसार अहमद, उमाशंकर पाल, अछे लाल पाल, श्याम नरायण बिंद, महेन्द्र प्रताप पाल, राजेन्द्र पाल, उमानाथ पाल, आरीफ हबीब, राजा समाजवादी, मालती निषाद, अमजद अली, कमालुद्दीन अंसारी, आशीफ शाह अन्य उपस्थित रहे।  संचालन जिलामहासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ