Header Ads Widget

आमनें सामनें बुलट व ट्रैक्टर से हुई टक्कर में नवयुवक की गई जान।


आमनें सामनें बुलट व ट्रैक्टर से हुई टक्कर में नवयुवक की गई जान।


✍️रिपोर्टर-मोहम्मद असलम खान

केराकत। केराकत क्षेत्र के छितौना ग्राम मोड़ पर बुलट व ट्रैक्टर के आमने सामने टक्कर में डेडूआन(डिहवा) ग्राम निवासी डम्पी सिंह की मौत हो गयी।जानकारी अनुसार डम्पी सिंह 20 व डम्पी के पिता महेंद्र सिंह उर्फ चुन्ना  दोनों पिता पुत्र अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से केराकत बाजार के तरफ जा रहे थे, छितौना मोड़ पर पहुचे ही थे कि केराकत की तरफ से ट्रैक्टर आ रही थी जिससे बुलट की सीधी आमने सामने टक्कर में डम्पी ट्रैक्टर के नीचे आ गया।और महेंद्र बगल में जा गिरें।घर के पास में ही दुर्घटना होने से परिजनों को तुरंत सूचना मिल गयी मौके पर पहुच कर दोनों जनों को परिजन वाराणसी निजी अस्पताल के लिए जा ही रहे थे की रास्ते मे ही डम्पी ने दम तोड़ दिया।जबकि महेंद्र सिंह को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहांँ उनकी हालत गम्भीर है।मौके से ट्रैक्टर चालक फरार है।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ