✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोरारी गांव निवासी राधे विश्वकर्मा 48 वर्ष गुरुवार को अपने भतीजे सोनू विश्वकर्मा की बारात जाने की तैयारी में थे। इसी दौरान खेतासरय से शाहगंज की तरफ जा रही एक स्कार्पियो गाड़ी की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को देखते ही काफी संख्या में ग्रामीण बचाव के लिए मौके पर दौड़े लेकिन एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि राधे
विश्वकर्मा की मौके पर मौत हो गई।
परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, उधर हादसे के बाद चालक वाहन ले कर फरार हो गया। जौनपुर शाहगंज स्टेट हाईवे पर मौजूदा समय वाहनों का भारी दबाव रहता है । इसके चलते हर दिन कोई ना कोई बड़ा एक्सीडेंट जरूर होता है।

0 टिप्पणियाँ