खुलेआम उड़ाई जा रही कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां
बेअसर साबित हो रहा डीएम का आदेश
✍️विनोद कुमार विश्वकर्मा
खुटहन (जौनपुर )। खुटहन ब्लाक अंतर्गत आज 2 मई को होने वाले मतगणना को लेकर मतगणना स्थल ग्राम विकास इंटर कॉलेज कॉलेज में सुबह 6:00 बजे से ही लोगों की मतगणना स्थल पर मतगणना एजेंटों की जमकर भीड़ लगी वही गणना में देरी होने की वजह से गणना एजेंट को बहुत इंतजार करना पढ़ रहा है 2 मई सुबह 8:00 का समय देने के बाद तकरीबन सुबह 9:00 बजे तक गणना चालू न होने की वजह से अपने अपने बताए हुए कमरा नंबर के सामने मतगणना के एजेंटों की जमकर भीड़ रही

0 टिप्पणियाँ