Header Ads Widget

गांव की बन गयी सरकार, सेक्टर मजिस्ट्रेट ने दिलाई शपथ

गांव की बन गयी सरकार, सेक्टर मजिस्ट्रेट ने दिलाई शपथ

कानूनगों,कई विभाग के अवर अभियंताओ को बनाया गया सेक्टर मजिस्ट्रेट

नवनिर्वाचित प्रधान,सदस्य और अधिकारी बने शपथ ग्रहण के गवाह
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)25 मई
              कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए अफसरों ने ब्लॉक मुख्यालय में सार्वजनिक कार्यक्रम न करके गांव के पंचायत भवन पहुँचकर नवनिर्वाचित प्रधानों,सदस्यों को शपथ दिलाई।सपथ ग्रहण में सेक्रेटरी, सेक्टर मजिस्ट्रेट ही इस नई सरकार के गवाह बने।सेक्टर मजिस्ट्रेट ने नवनिर्वाचित प्रधानों से कोविड प्रोटोकॉल को पालने करने की अपील की।
      यहां कुल 113 ग्राम पंचायत है,जिस में दो दिन के शिफ़्ट मंगलवार और बुधवार को सपथ ग्रहण होना है।मंगलवार को 46 गांवों के प्रधानों को शपथ दिलाई गई।अर्गुपुरकलां, कोपा, पूरासवन, गोल्हागौर, बड़ागांव, बड़ौना, रसूलपुर, भादी, सुरिस, कौड़िया, समैसा, सबरहद, डोमनपुर, मियांपुर बकुची, पाराकमाल, अशरफपुर, उसरहटा, रानीमऊ, लेदरही, ढंढ़वरा खुर्द, रूधौली, अर्जुनपुर, कनवरिया, खुदौली, जमदहां, पोरईखुर्द, शाहापुर, बरंगी, मवई, जैगहां, लतीफपुर, सन्दहां, लखमापुर, बड़ऊर, चौकियां, पकड़ी, कुहिया, खजुरा, अफलेपुर, मखमेलपुर, लपरी, राजेपुर, करौंदी, धौरइल, खरगीपुर गोधना व बारां के नवनिर्वाचित प्रधान शामिल है।इस के अतिरिक्त 32 गाँव का शपथ ग्रहण बुधवार होगा,35 ग्राम पंचायतों का गठन न होने से उनका शपथ ग्रहण अधर में है।इस बाबत पूछे जाने पर बीडीओ अनुराग रॉय ने बताया कि सही जानकारी एडीओ पंचायत ही दे पाएंगे।जब एडीओ से बात करने की कोशिश की तो उनका फ़ोन नही उठा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ