Header Ads Widget

4 बीट भोजपुरी संगीत प्रतियोगिता में धमाल मचाने वाले कलाकारों का हुआ सम्मान


4 बीट भोजपुरी 
संगीत प्रतियोगिता में धमाल मचाने वाले कलाकारों का हुआ सम्मान

समाजसेवी
 अजय विश्वकर्मा ने पुरस्कृत कर की उज्ज्वल भविष्य की कामना

पोरई से आइल बरात 
व जौनपुर जिला के कमाल से धमाल मचाने वाले अजय लवली ने सपोर्ट करने वालो का आभार जताया

जौनपुर | 4 बीट भोजपुरी की तरफ से आयोजित संगीत प्रतियोगिता का सम्मान समारोह धूमधाम तरीके से मनाया गया,  पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि अजय विश्वकर्मा(समाज सेवी) ने विजेता  गायक मल्हनी निवासी-गोरख यादव,खेतासराय के पोरई खुर्द गांव निवासी अजय लवली,बक्शा निवासी गायिका बन्नो यादव को पुरस्कृत कर उज्जवल भविष्य की कामना की,।
        साथ ही साथ आयोजक टीम की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह की जनपद स्तर की प्रतियोगिता कराने मकसद,गांवों में छुपी हुई प्रतिभा को तलाश कर उन्हें सही प्लेटफार्म पर लाना है।इससे हमारे गांव ही नहीं,जनपद से लेकर देश प्रदेश का भी नाम रौशन होगा,और भोजपुरी का भी प्रचार प्रसार होगा| विजेता गायक अजय लवली ने कहा कि जल्द ही 4 बीट भोजपुरी यूट्यूब चैनल के माध्यम से आप लोगों को मेरा गाना सुनने को मिलेगा,और उन्होंने कहा कि मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मुझे वोट किया सपोर्ट किया|
आयोजक शायर सुरेन्द्र,प्रोड्यूसर सौरभ सिंह,म्यूजिक डारेक्टर राहुल जैकर ने सभी श्रोताओं का आभार व्यक्त किया|इस अवसर पर अरविंद बिन्द मिर्जापुरी,आर.सी.मतलबी,दद्दू भाई,बिन्दू सोनाली,संदीप राठौड़ आदि उपस्थित रहें|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ