प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी की फटकार के बाद गिरीश यादव ने भी किया समीक्षा
गर्मी में उड़ते थे धूल गर्दा गुबार, अब कीचड़ में सन गई है शहर की सड़कें
अधिकारियों की लापरवाही से शहरवासियों में बढ़ने लगा है आक्रोश
जौनपुर। जिले के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी द्वारा मंगलवार को शहर में चल रही अमृत योजना की घोर लापरवाही पर लगाई गई फटकार और कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने के दिए गए आदेश के बाद बुधवार को शहर विधायक और प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री गिरीश यादव ने भी अब समीक्षा करना शुरू कर दिया है। शहर के तारापुर कालोनी में राज्यमन्त्री गिरीश चन्द्र यादव ने कार्यों का भौतिक सत्यापन किया तो खामियां ही खामियां नजर आई। मौके पर मौजूद जल निगम के अधिशासी अभियंता संजय गुप्ता व टेक्नो क्राफ्ट कंट्रक्सन कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर फतेह शर्मा को हमेशा की तरह फटकार लगाई। निर्देश दिये की जिन सड़को पर सीवर लाइन पड़ चुकी हैं उनका निर्माण अधिक से आधीक टीम बनाकर शीघ्र कराया जाय । जिससे बरसात के मौसम में लोगो असुविधा न हो। लेकिन मंत्री जी की फटकार और शक्ति का अब कितना असर होगा, यह भी एक अहम सवाल है।
क्योंकि पिछले दिनों चिलचिलाती धूप और गर्मी में लोग गर्दा गुबार झेल रहे थे । अब जब बरसात हुई तो कीचड़ में पूरी सड़क सन गई हैं। आगामी वर्ष में चुनावी डुगडुगी भी बजने वाली है। ऐसे माहौल में शहर की सड़कों की इतनी बदइंतजामी से लोगों में आक्रोश भी बढ़ने लगा है।
निरक्षण के दौरान डॉ मनोज वत्स, डॉ वी सी सिंह , आर डी श्रीवास्तव, डॉ सुबास राय व मनीष श्रीवास्तव सभासद अन्य लोग मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ