Header Ads Widget

कई थानों का सिरदर्द गैंगेस्टर का आरोपित पुलिस के शिकंजे में

कई थानों का सिरदर्द गैंगेस्टर का आरोपित पुलिस के शिकंजे में

खेतासराय पुलिस ने तमंचे के साथ धर दबोचा

जिले के कई थानों में दर्ज है संगीन मुकदमे 
✍️यूसुफ खान / मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)26 जुलाई
               हत्या का प्रयास, चोरी और  गैंगेस्टर का आरोपित सोमवार को थाना क्षेत्र के कलापुर मोड़ से तमंचे के साथ धर दबोचा।शाहगंज कोतवाली पुलिस को गैंगेस्टर के आरोपी को काफ़ी दिनों से तलाश थी।पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर चालान न्यायालय भेज दिया।
                थाना प्रभारी उप निरीक्षक हरिशंकर यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह साढ़े पांच बजे कलापुर मोड़ पर वह उपनिरीक्षक अरुण पाण्डेय, हेड कांं.जयराम यादव, रंजन सिंह, धर्मेन्द्र यादव, कांंस्टेबल, संदीप कुमार यादव के साथ गश्त पर थे। चेकिंग के दौरान एक युवक को संदिग्ध हालत में देख पुलिस ने रोककर पुछताछ किया तो वह शाहगंज कोतवाली का गैंगस्टर वांछित निकला। उसने पुलिस को अपना नाम मोनू यादव पुत्र अशोक यादव निवासी गरोठन थाना खेतासराय बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से कारतूस के साथ एक तमंचा बरामद हुआ।पुलिस के अनुसार उक्त आरोपित पर कई थानों में संगीन आपराधिक मुकदमा दर्ज है। स्थानीय पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट की धारा में चालान न्यायालय भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ