Header Ads Widget

लालता चौधरी के अध्यक्षता में कांग्रेसीयों नें दिया उप जिलाधिकारी को ज्ञापन।

लालता चौधरी के अध्यक्षता में कांग्रेसीयों नें दिया उप जिलाधिकारी को ज्ञापन।


लगातार बढ़रही महंगाई को लेकर कांग्रेसीयों नें किया प्रदर्शन।


✍️रिपोर्टर-मोहम्मद असलम खान
केराकत ( जौनपुर )। कांग्रेस कमेटी के केराकत ब्लाक अध्यक्ष लालता चौधरी के अध्यक्षता में हुआ प्रदर्शन ब्लाक अध्यक्ष लालता चौधरी नें मीडिया के लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि रोजमर्राकी आवश्यक चीजों तेल, साबुन, दाल, चावल, चीनी आदि सामानें जिनको हम रोज मर्रा में यूज़ करते हैं। इनमें लगातार विद्धि हो रही है जब की लगातार दो सालो से आम जनता कोविड - 19 का प्रकोप झेल रही है लोगों की नौकरीयाँ जा चुकी हैं लोगो के पास पैसा नहीं है फिर भी भाजपा सरकार रोज मर्रा की चीजों में लगातार वृद्धि कर रही लोग बेरोजगार हैं आमदनीं घट गई है बेरोजगारी बढ़ी है ऐसे हालातों में सरकार द्वारा लगातार लूटनें का काम कर रही है इस सरकार से हम मांँग करते हैं कि जल्द से जल्द रोजमर्रा की चीजों को घटाये टैक्स में छूट दी जाये जिससे की आम जनमानस को राहत मिल सके हम सरकार से मांग करते हैं कि मोदी सरकार इसपर विचार करे नहीं तो आम जनमानस के लिए मैं और मेरी पार्टी रोडपर उतरनें के लिये विवश हो जायेंगे।
इस अवसर पर सूरज सिंह राजपूत,अनील सोनकर गांगुली, नरेन्द्र प्रताप, अमरबली भाष्कर, ताज खाँन, खुर्शीद खाँन,जानें आलम खाँन,दीपक साहू,आशीष यादव,आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष आजाद कुरैशी नें किया।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ