पूरे अकीदत के साथ अदा की गई ईदुल इजहा की नमाज़
शासन प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार पढ़ी गयी नमाज़
✍️नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। त्याग और बलिदान का प्रतीक पर्व ईदुल अजहा की नमाज़ बुधवार की सुबह नगर और आसपास के क्षेत्रों में पूरी अकीदत और कोविड19 के नियमों के अनुसार अदा की गई।
नगर के मुख्य मस्जिदों पुरानी सब्ज़ी मंडी स्थित शाही ईदगाह(मदरसा बदरुल इस्लाम) में मौलाना शाकिब कासमी ने ईदुल अजहा की इमामत में ईदुल अजहा की नमाज अदा की गई।
इसी के साथ घासमंडी स्थित मरकज़ अंजुमन इस्लामिया में मौलाना शहाबुद्दीन, मस्जिद बेलाल अलीगंज में इमाम डॉक्टर अमजद अंसारी, एराकियाना के मस्जिद सुब्हानी में इमाम मौलाना समसुद्दीन,मस्जिद हमजा भादी में हाफ़िज़ अबुल कैश एवं नुरुल इस्लाम मे हाफिज सलाहुद्दीन, सहित अन्य मस्जिदों में नमाज़ अदा की गई।नमाज़ के अकीदतमंदों ने कुर्बानियों की तैयारियों में लग गए।
कोरोना काल और मंहगाई के चलते इस वर्ष त्योहार कुछ फीका फीका देखने को मिला।
सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली पुलिस दिनभर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भर्मण करती रही।
0 टिप्पणियाँ