वकील अंसारी की मेहनत लाइरंग तत्काल बिगड़े हैंडपंप को बनवानें का हुआ आदेश।
अधिशासी अधिकारी से खराब पडे़ हैंड पम्प को तत्काल बनवानें की उठी माँग।
अधिशासी अधिकारी की तत्काल कार्यवाही से खिले मुहल्ला वासियों के चहरे।
✍️रिपोर्टर- मोहम्मद असलम खान
केराकत ( जौनपुर )। नगर पंचायत केराकत के मोहल्ला दलालटोला ( आदर्श मोहल्ला सभा ) के लोगों नें 6 जुलाई दिन मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेता एंव उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल केराकत उपाध्यक्ष वकील अंसारी नें एक लिखित प्रर्थना पत्र अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केराकत को देते हुवे उन्हें अवगत कराते हुए कहा कि मेरे मोहल्ला दलालटोला में स्थित जामा मस्जिद के पीछे खराब पडे़ हैंडपंप को तत्काल सही कराया जाये। हैंडपंप खराब होने के कारण नमाजियों, मोहल्ला वासियों, और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रार्थनापत्र को गम्भीरता से लेते हुए अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार नें तत्काल बिगड़े हैंडपंप को सही करानें का आदेश दिया।
और उन्होंने कहा कि हैंडपंप को बनाकर मुझे अवगत कराया जाये।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ