मृतक साथियों की याद में शिक्षामित्रों ने जलाया कैंडिल
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र संघ के बैनर तले रविवार को जिले भर के शिक्षामित्रों ने बांह पर काली पट्टी बात कर काला दिवस मनाया।
इसके पहले नव दुर्गा मंदिर सद्भावना पुल पर उपस्थित शिक्षामित्रों ने अपने साथियों की याद में कैंडल जलाकर उन्हें याद किया और 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला के आह्वान पर 25 जुलाई को यह काला दिवस प्रदेश के सभी जनपदों में मनाया जाएगा। इस मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष संदीप यादव ने उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि 25 जुलाई का यह दिन शिक्षामित्रों के जीवन में हमेशा काला दिवस के रूप में याद रहेगा क्योंकि आज ही के दिन प्रदेश भर में पांच हजार से अधिक शिक्षा मित्र साथी सरकार की उदासीनता के चलते दुनिया छोड़कर चले गए थे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला महामंत्री छोटेलाल गौतम ने कहा कि यदि शिक्षामित्रों की समस्या एक माह के अंदर हल नहीं हुआ तो शिक्षामित्र बड़ा आंदोलन पूरे प्रदेश में करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद अब्बास, ब्लॉक अध्यक्ष योगेश कुमार, कमलेश कुमारी, मीना देवी, अंजू यादव, निर्जा देवी , रेनू मौर्य आदि उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ