Header Ads Widget

आठ कर्मचारियों का पटल बदला


आठ कर्मचारियों का पटल बदला

मलाईदार पटल पर लंबे अरसे से तैनात थे कुछ कर्मचारी


 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार ने शु्क्रवार को विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत आठ कर्मचारियों के पटल बदल दिए हैं। उन्हें शीघ्र अपने-अपने स्थान पर जिम्मेदारी संभालने का निर्देश दिया है।  
 गोपनीय विभाग में कार्यरत वरिष्ठ सहायक राज नारायण सिंह को प्रशासन में भेजा गया है। इसी तरह फार्मेसी संस्थान में कनिष्ठ सहायक ज्ञानेश पाराशरी को जनसंचार विभाग, जनसंपर्क कार्यालय में कार्यरत नैतिक लिपिक राजपति यादव को गोपनीय विभाग, जनसंचार विभाग में नैतिक लिपिक पद पर कार्यरत ऋचा सिंह को बैक पेपर, प्लेसमेंट सेल में कार्यालय सहायक निर्धारित वेतन संविदा ऋषि रघुवंशी को डीएसडब्ल्यू विभाग, गोपनीय विभाग में कार्यालय सहायक निर्धारित वेतन संविदा उत्कर्ष सिंह को सीएस एंड आइटी इंजीनियरिग संस्थान, परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में परिचर पद पर कार्यरत रमेश यादव को इंजीनियरिग संस्थान, कैश विभाग में कंप्यूटर आपरेटर हरीश चंद्र मौर्य को अति गोपनीय, एनओसी सेल में वरिष्ठ सहायक नीता गुप्ता को प्रशासन में भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ