विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने ऊर्जा मंत्री से लखनऊ में की मुलाकात
✍️ इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने शुक्रवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से लखनऊ में मुलाकात की ।
इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र की विद्युत से जुड़ी प्रमुख समस्याओं के संबंध में मांग पत्र सौंपा। जिसका उन्होंने अति शीघ्र निराकरण का भरोसा दिया तथा कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों को फौरन फोन करके इससे शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।
विधायक श्री मिश्र ने बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख ब्लाक, चौराहा और कस्बों में लगे विद्युत ट्रांसफार्मरों का उच्चीकृत, जर्जर तारों का बदला जाना, अधूरे पड़े मजरों का सौभाग्य योजना के माध्यम से विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कराया जाना, विद्युत रोस्टर को सुधार करते हुए निर्बाध बिजली की सप्लाई किये जाने की मांग उठाई।
उन्होंने विद्युत सब स्टेशन कि स्थापना, वर्कशॉप की स्थापना हेतु वित्तीय स्वीकृति, अन्य सभी समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द करने का निवेदन किया। मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मामले को बेहद ही गंभीरता से लेते हुए तत्काल निस्तारण किये जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया।
जल्द ही बदलापुर की बिजली की समस्याओं का निदान करा दिया जाएगा।

0 टिप्पणियाँ