Header Ads Widget

निजीकरण के खिलाफ सरकारी बीमा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

निजीकरण के खिलाफ सरकारी बीमा कर्मचारियों ने किया  प्रदर्शन

यूनाइटेड इण्डिया इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के कार्यालय के बाहर  की नारेबाजी

✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। बीमा कंपनियों के निजीकरण के खिलाफ शुक्रवार को जिले भर के बीमा कर्मचारियों ने देश व्यापी प्रदर्शन किया।
इस दौरान उपस्थित लोगों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। शहर के
यूनाइटेड इण्डिया इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड कार्यालय पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए संगठन के शिवलाल यादव ने कहा कि
 जैसा कि बजट सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन ने बोला था कि दो सरकारी बैंकों और एक सरकारी बीमा कंपनी का निजीकरण किया जाएगा । इसी के खिलाफ आज देश भर में सरकारी बीमा कंपनियों के कर्मचारियों ने देश व्यापी आंदोलन कर रोष जताया है।
सरकारी बीमा कंपनियों का देश के विकास में अभूतपूर्व योगदान रहा है।  सरकार की मुख्य योजनाये जैसे आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित तमाम जनकल्याण योजनाओं को सरकारी बीमा कंपनियों ने ही सफल बनाया हैं । ओपी अस्थाना, राजपति यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी बीमा कंपनियों को प्राइवेट हाथों में सौपना देश की संपत्ति को चंद पूंजीपतियों को बेचना का प्रयास किया जा रहा है, जो कत्तई बर्दाश्त नही किया जायेगा।
यदि सरकार अपना तुगलकी फरमान वापस नही लेती है तो तो बीमा कंपनियों के कर्मचारियों राष्ट्र व्यापी आंदोलन लिए बाध्य होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सासन और प्रसासन की होगी। इस मौके पर यूनाईटेड इण्डिया इंश्योरेंस के शिवलाल यादव,ओपी अस्थाना, राजपति यादव, विजय मिश्रा, प्रगति सिंह, अनुराग यादव, सहतु राम अन्य  मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ