Header Ads Widget

छेड़खानी का आरोप लगाकर युवक का तोड़ दिया हाथ व पैर,वीडियो वायरल

छेड़खानी का आरोप लगाकर युवक का तोड़ दिया हाथ व पैर,वीडियो वायरल

धर्म परिवर्तन की धमकी देकर घर पर बोल दिया धावा


पीड़ित पक्ष महिला व बच्चों के साथ थाने में ली शरण

जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के भरोठा गांव में एक अल्पसंख्यक युवक पर गांव के ही कुछ लोगों ने गुरुवार की सुबह छेड़खानी का आरोप लगाते हुए बुलाकर अपने घर ले गए।और उसे खंभे में बांध कर हाथ- पैर तोड़ दिया। परिवार के लोग जख्मी युवक को लेकर अस्पताल में थे तभी गांव के आधा दर्जन लोगों ने घर पर धावा बोल दिया। पीड़ित पक्ष घर की महिलाओं व बच्चों के साथ थाने में शरण ली है।
भरोठा गांव निवासी मोहम्मद कैश उर्फ कुनाल  पुत्र इश्तियाक अहमद पर गांव के ही कुछ लोगों ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मारपीट किया गुरुवार को लोग आए और कैश को  बुलाकर अपने घर ले गए। वहां ले जाने के बाद उसे हाथ पैर रस्सी से बांध दिया।बांधने के बाद दबंगों ने कैश का हाथ पैर - तोड़ दिया। परिवार के लोग गंभीर अवस्था में उसे शहर के निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया परिवार के लोग कैश को लेकर अस्पताल में उपचार करा रहे थे। गुरुवार की रात पूर्व प्रधान नूर मोहम्मद के घर पर दबंगों ने हमला बोल दिया ।परिवार के लोगों ने घर का दरवाजा खिड़की बंद कर किसी तरह अपना बचाव किया। और सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए घर की आधा दर्जन महिलाएं व बच्चे थाने पहुंच गए। पुलिस ने पूर्व प्रधान नूर मोहम्मद व दूसरे पक्ष एक युवक को हिरासत में ले लिया है।जबकि पांच अन्य लोग अपने वाहन से फरार हो गए। रोते- बिलखते पूर्व प्रधान पक्ष के लोगों का कहना है कि हम लोगों के साथ कार्रवाई में पक्षपात किया जा रहा है।और धर्म लड़की का धर्म परिवर्तन के नाम पर फंसाने की धमकी दी जा रही है।रात 11:00 बजे के करीब जबरन सुलह समझौता कराकर आरोपी को छोड़ दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ