चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपराधियों सुधर जाओ वरना खैर नहीं : विजय प्रताप सिंह
जौनपुर जिले के जाफराबाद में पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में तेज तर्रार एसओ विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक राजेश मिश्रा मय हमराह पुलिस टीम के साथ गस्त पर थी तभी मुखबिर की सूचना पर जोगियाबीर बाबा मन्दिर पुल के पास से शुक्रवार की देर शाम एक शातिर बदमाश विकास श्रीवास्तव पुत्र सुभाष श्रीवास्तव लाडनपुर थाना जफराबाद का निवासी है। इसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर के चालान न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तार बदमाश के ऊपर स्थानीय थाना में कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ विजय प्रताप सिंह , उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, हेड कांस्टेबल कमलेश प्रसाद सैनी , हेड कांस्टेबल सूरज सिंह यादव आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे
जौनपुर से ब्यूरो चीफ मोहम्मद अरशद की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ