Header Ads Widget

भीषण ठण्ड में भी जनता से रूबरू हो रही हैं चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल, वार्ड-9 में किया जनसंपर्क

भीषण ठण्ड में भी जनता से रूबरू हो रही हैं चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल, वार्ड-9 में किया जनसंपर्क

मोहल्ला सिपाह प्रथम में पूर्व प्रधानाचार्य तुफानी खाॅंन के परिवार से की मुलाकात, मिला आशीर्वाद

✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान

केराकत (जौनपुर)। नगर पंचायत केराकत की चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल इन दिनों कड़ाके की भीषण ठण्ड के बावजूद बिना रुके और बिना थके नगर के सभी वार्डों में जनसंपर्क अभियान चला रही हैं। इसी क्रम में शनिवार को उन्होंने नगर पंचायत केराकत के वार्ड संख्या-9, मोहल्ला सिपाह प्रथम में जनसंपर्क किया और लोगों की समस्याएं सुनीं।
जनसंपर्क के दौरान चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल मोहल्ला सिपाह प्रथम में स्थित पूर्व प्रधानाचार्य तुफानी खाॅंन के आवास पर पहुंचीं। जहाॅं उनके पुत्र पूर्व सभासद एवं भाजपा नेता मोहम्मद असलम खाॅंन, उनके छोटे भाई समाजसेवी अमजद खाॅंन, बहन रोशनी खानम, फिरदौश खानम एवं गुड़िया खानम सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान चेयरमैन ने परिवार के सदस्यों का कुशलक्षेम जाना और आत्मीय बातचीत की।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य तुफानी खाॅंन एवं उनके परिवारजनों नें चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल को आशीर्वाद देते हुए पुनः केराकत नगर पंचायत का चेयरमैन बनने की शुभकामनाएं दीं। साथ ही क्षेत्र के विकास कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी नगर के सर्वांगीण विकास की अपेक्षा जताई।
चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल ने कहा कि नगर के सभी 11 वार्डों का समान रूप से विकास उनकी प्राथमिकता है और जनता के सहयोग से केराकत को और अधिक स्वच्छ, सुंदर व विकसित नगर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता से सीधा संवाद ही समस्याओं के समाधान का सबसे प्रभावी माध्यम है।
जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन के साथ काफी संख्या में नगरवासी, समर्थक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ