Header Ads Widget

कलेक्ट्रेट में आत्मदाह करने प्रयास पर चर्चा में आये थे जेपी राठौर

कलेक्ट्रेट में आत्मदाह करने  प्रयास पर चर्चा में आये थे जेपी राठौर

अवैध नर्सिंग होम में अवैध तरीक़े से अबॉर्शन को लेकर चलाए थे मुहिम

✍️रिपोर्ट- यूसुफ खान

खेतासराय(जौनपुर)। क्षेत्र के अर्जुनपुर निवासी जेपी राठौर लंबे समय से जौनपुर शहर में अवैध नर्सिंग होम में गलत ढंग से अबॉर्शन और फर्जी अस्पतालों के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। उनकी शिकायतों के बाद प्रशासन हरकत में आया था। एक बार उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास कर दिया, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

जिलाधिकारी के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई तेज की और सीएमओ सीमा सिंह के नेतृत्व में आधा दर्जन से ज्यादा अवैध हॉस्पिटल सीज किए गए। इसी के बाद से राठौर कथित तौर पर कुछ डॉक्टरों के निशाने पर आ गए थे।

कोइराडीह लपरी मार्ग पर उन पर हुआ हमला इसी मुहिम से जोड़कर देखा जा रहा है। वायरल वीडियो में राठौर यह आरोप लगाते भी दिखे कि अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ उनकी कार्रवाई के चलते ही उनके साथ जानलेवा हमला कराया गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ