बंदरों का आतंक बढ़ा: मंदिर की मूर्ति खंडित, दहशत में लोग
एक सप्ताह पहले जा चुकी है वृद्धा की जान
✍️रिपोर्ट : नौशाद मंसूरी
शाहगंज (जौनपुर)। क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे बंदरों के आतंक ने अब धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पश्चिमी कौड़ियां पक्का पोखरा मोहल्ला स्थित गुरुधाम कॉलोनी के श्री चतुर्भुज शिव–पार्वती मंदिर में स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा को उत्पाती बंदरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं।
घटना की जानकारी उस समय हुई जब सुबह भक्त पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे। उन्होंने टूटी हुई मूर्ति देखी और तत्काल मंदिर के पुजारी पंडित भानु प्रकाश मिश्रा को सूचना दी। पुजारी के अनुसार शुभ मुहूर्त में नई प्रतिमा की स्थापना कराई जाएगी।
एक सप्ताह पहले जा चुकी है वृद्धा की जान स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों का झुंड आए दिन लोगों पर हमला कर रहा है। बीते शनिवार को पक्का पोखरा निवासी 70 वर्षीय राजकुमारी देवी छत पर गई थीं। तभी बंदरों के हमले से घबराकर वह सीढ़ियों से गिर पड़ीं, जिससे उनकी मौत हो गई थी।
मोहल्ला निवासी हरिश्चंद्र अग्रहरि, रमेश चंद्र जायसवाल, राजेश सोनी, शिव कुमार, किशन अग्रहरि, सुनील साहू, किशन अग्रहरि और राहुल समेत कई लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द बंदरों को पकड़वाकर आबादी से दूर जंगल क्षेत्र में छोड़ा जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।
0 टिप्पणियाँ