कैफियात एक्सप्रेस की जनरल बोगी में युवक का शव मिलने से हड़कंप
ठंड से मौत की आशंका, जीआरपी ने शव को मोर्चरी हाउस भेजा
रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी✍️
शाहगंज (जौनपुर)। गुरुवार को शाहगंज रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दिल्ली से आजमगढ़ जा रही कैफियात एक्सप्रेस की जनरल बोगी में एक युवक का शव बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग तीन बजे कैफियात एक्सप्रेस शाहगंज स्टेशन पर पहुंची। इसी दौरान जनरल बोगी में यात्रियों ने एक युवक को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। पास जाकर देखने पर युवक मृत पाया गया, जिसके बाद यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस (जीआरपी) को दी।
सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। तलाशी के दौरान मृतक के पास से दिल्ली से अकबरपुर का एक वैध रेलवे टिकट मिला। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत अत्यधिक ठंड के कारण हुई हो सकती है।
इसके बाद जीआरपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज लाई, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेज दिया गया।
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. आर.बी. यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया ठंड से मौत की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, हालांकि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
इनसेट
*बीमार था युवक, पहले की थी उल्टी-जीआरपी*
इस संबंध में जीआरपी शाहगंज प्रभारी अश्वनी पटेल ने बताया कि यात्रियों की सूचना पर पुलिस बोगी में पहुंची थी। मौके पर देखा गया कि युवक ने पहले से उल्टी कर रखी थी, जिससे प्रतीत होता है कि वह बीमार था। तत्काल युवक को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव अभी अज्ञात है जिसके शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ