भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म जयंती अवसर पर उनके स्मृति में विधानसभा केराकत की विधानसभा स्तरीय सम्मेलन संपन्न
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान
केराकत, जौनपुर। विधानसभा क्षेत्र केराकत में भारत रत्न एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती समारोह के अंतर्गत विधानसभा स्तरीय स्मृति सम्मेलन का कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र केराकत के ग्राम सभा उदयचंदपुर में स्थित आईपीएस महाविद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ
कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा क्षेत्र केराकत के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने किया था कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा उत्तर प्रदेश की उपाध्यक्ष एवं लालगंज लोकसभा क्षेत्र की पूर्व सांसद श्रीमती नीलम सोनकर जी विशिष्ट अतिथि के तौर पर वाराणसी महानगर के पूर्व अध्यक्ष एवं सांगठनिक जनपद मछली शहर के जिला प्रवासी के तौर पर कार्य कर रहे विद्यासागर राय जी एवं इस सम्मेलन की अध्यक्षता मछली शहर भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने किया। स्वागत भाषण के क्रम में विधानसभा क्षेत्र केराकत के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि आज के समय में राजनीति में जितनी कटुता बढ़ गई है उसमें यह प्रासंगिक होता है कि हम सब लोग अटल बिहारी वाजपेई जी के मूल मंत्र को आत्मसात करें उनके सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का कार्य करें। मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद नीलम सुनकर ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पहले से कई गुना ज्यादा सशक्त हुआ है जिसकी न्यू उसे समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई रखाथा। अटल बिहारी वाजपेई ने पोखरण परीक्षण करके पूरे विश्व के सामने या संदेश दिया था कि भारत शांति का पक्षधर है परंतु वह अपने सीमा के साथ अपने सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं करेगा। जिले के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने उनके साथ स्मृतियों को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि जब अटल बिहारी वाजपेई का पहला जनसभा जलालपुर क्षेत्र में लगा था तो उन्होंने कहा था कि कांटे को कांटे से ही निकाला जाता है। अटल बिहारी वाजपेई जैसे पुरुष दशकों में नहीं बल्कि शताब्दियों में जन्म लेते हैं और अटल बिहारी वाजपेई बनना मुश्किल ही नहीं बहुत नामुमकिन है।
इस सम्मेलन में भाजपा मछली शहर के जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह जिला मंत्री महेंद्र प्रजापति अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री अजय सोनकर, जूही सिंह सोनिया गिरी गौतम कुमार मिश्रा उर्फ गोलू , सर्वेश दीक्षित सुदर्शन सिंह योगेश मिश्रा हरिहर राजभर दरोगा चौहान रणजीत सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ