न्यू देहली पब्लिक स्कूल में विंटर कार्निवल का भव्य आयोजन
विज्ञान प्रदर्शनी, फूड व गेम्स स्टॉल बने आकर्षण का केंद्र
रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी✍️
शाहगंज (जौनपुर)। इमरानगंज स्थित न्यू देहली पब्लिक स्कूल में विंटर कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के सचिव मिर्जा अनवर बेग एवं प्रबंधक कहकशां खान द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के साथ ही विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
कार्निवल के अंतर्गत आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मक एवं वैज्ञानिक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में रोबोट, प्रदूषण नियंत्रण सहित कई आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए गए, जिन्हें देखकर अभिभावक और आगंतुक काफी प्रभावित हुए। विद्यार्थियों द्वारा वैज्ञानिक सोच को सरल एवं प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने की सभी ने सराहना की।
कार्यक्रम में लगाए गए फूड स्टॉल बच्चों और अभिभावकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। पानी पूरी, सैंडविच और गाजर के हलवे सहित विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का बच्चों ने खूब आनंद लिया, जिससे कार्निवल की रौनक और बढ़ गई।
वहीं गेम्स स्टॉल पर बच्चों में खास उत्साह देखने को मिला। बॉल गेम, गिलास गेम्स सहित अन्य मनोरंजक खेलों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खेलों के दौरान बच्चों की खुशी और उल्लास देखते ही बन रहा था।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले समस्त अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की सफलता में प्रवीण, अशोक, नीता, वैशाली, संज्ञा, मंजू, शिवानी एवं अभि का विशेष योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ