S.I.R अभियान को 100 प्रतिशत पूरा करें: विधायक तूफानी सरोज
बाबा साहब के कारण ही हमारा अस्तित्व: अध्यक्षीय गोष्ठी में गूंजा संदेश
2027 में दलित-विरोधी सरकार हटाने का संकल्प
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान
केराकत। विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान की अध्यक्षता में शनिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में सोशल इंफॉर्मेशन रिपोर्ट (S.I.R) अभियान को तेजी से पूरा करने पर जोर दिया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि बाबा साहब की बदौलत ही हमारा अस्तित्व है। S.I.R को 100 प्रतिशत पूरा करना ही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
विधायक ने S.I.R अभियान में सक्रिय जोन प्रभारियों, ब्लॉक अध्यक्षों और सेक्टर प्रभारियों को सम्मानित भी किया। कहा कि कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अभियान को मिशन मोड में पूरा करें।
अध्यक्षीय भाषण में नीरज पहलवान ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान विरोधी है। सदन में गृह मंत्री ने कहा था कि ‘जितना अंबेडकर-अंबेडकर करते हैं, उतना भगवान को याद करते तो भगवान मिल जाते।’ हमारे लिए बाबा साहब ही भगवान हैं। उन्हीं की बदौलत हमें अधिकार मिले हैं।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि 2027 में किसान, छात्र, नौजवान, महिला एवं दलित विरोधी सरकार को हटाकर ही चैन से बैठेंगे।
कार्यक्रम में सुरेश यादव, रामेश्वर मौर्या, लुकमान अहमद, सत्यनारायण यादव, रामराज राजभर, अखिलेश सरोज, भगवती सरोज, डॉ. हरिराम, रामसमझ प्रधान, शमशेर बहादुर, मनोज चौहान आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन पवन ने किया।
0 टिप्पणियाँ