मक्का-मदीना में डॉ आबिद खान ने देश में अमन-चैन के लिए मांगी दुआ
उमरा के दौरान मुल्क की शांति और भाईचारे के लिए की इबादत
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद अरशद
खेतासराय (जौनपुर)। कस्बा के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान मॉडर्न कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक डॉ मोहम्मद आबिद खान इन दिनों मक्का-मदीना की पवित्र सरज़मीं पर उमरा की अदायगी कर रहे हैं। इबादत और ज़ियारत के दौरान उन्होंने देश में अमन-चैन, शांति, आपसी सौहार्द और भाईचारे के लिए विशेष दुआएं मांगीं।
शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और अनुशासन के लिए पहचान बना चुके डॉ आबिद खान सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उन्होंने समाज के सभी वर्गों की तरक्की, खुशहाली और आपसी सद्भाव कायम रहने की कामना की। उनका मानना है कि मजबूत और समरस समाज से ही देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ सकता है।
उल्लेखनीय है कि डॉ मोहम्मद आबिद खान अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक व सामाजिक योगदान के लिए विभिन्न सम्मानों से नवाजे जा चुके हैं। वे कस्बा के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ मोहम्मद राशिद के सुपुत्र हैं। उनके उमरा पर जाने की जानकारी मिलने के बाद विद्यालय के शिक्षक इंतेखाब अहमद, रोहित कुमार यादव, सरफराज खान मोहम्मद राशिद, अभिषेक सोनी, सनी गुप्ता राहुल गुप्ता, नज़राना, रूबी, सबा खान, अनीता गुप्ता, खुशहाली, ज़ोया, आँचल पाण्डेय, निधि और क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। सभी ने उनकी सकुशल यात्रा और दुआओं की कबूलियत की कामना की है।
0 टिप्पणियाँ