सड़क किनारे अचेत मिले अज्ञात अधेड़ की मौत, पुलिस जांच में जुटी
शाहगंज के ताखा पूरब गांव में मैदा मिल के पास मिला शव, ठंड से मौत की आशंका
✍️रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी
शाहगंज (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के ताखा पूरब गांव स्थित मैदा मिल के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तत्काल उसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय शाहगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि सुबह ग्रामीणों ने जब सड़क किनारे व्यक्ति को अचेत पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी।
मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। चिकित्सकों के अनुसार प्रथम दृष्टया ठंड लगने से मौत होने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू कर दिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आसपास के थानों को भी सूचना दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ