शाहगंज में भोर तड़के पुलिस मुठभेड़, दो शातिर गो-तस्कर दबोचे गए
एसओजी व थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, एक घायल, एक फरार, पिकअप व गोवंश बरामद
रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी✍️
शाहगंज (जौनपुर)। शाहगंज पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार भोर तड़के हुए सनसनीखेज पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर गो-तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया, जबकि एक अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की तड़के करीब 4:45 बजे शाहगंज थाना पुलिस, एसओजी और गामा टीम नगर के चिरैया मोड़ के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। वाहन सवार अभियुक्तों ने पुलिस को कुचलने की नीयत से एसओजी के सरकारी वाहन में टक्कर मारते हुए भागने की कोशिश की।
पुलिस टीम ने हिकमत-अमली से पीछा करते हुए पूर्वांचल हाईवे की ओर करीब डेढ़ किलोमीटर तक पीछा किया। रेड एंड ग्रीन ढाबा फैमिली रेस्टोरेंट से लगभग 100 मीटर आगे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। इस दौरान गो-तस्कर इस्तेखार पुत्र मुस्ताक निवासी माहुल जनपद आज़मगढ़ घायल हो गया।
और एक बदमाश जय सिंह लोना पुत्र गुड्डू लोना निवासी ग्राम ग्राम निजामपुर थाना अहिरौला आज़मगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया।जबकि एक आरोपी अंधेरा का लाभ उठाते हुए फरार हो गया।
गो-तस्करों से पिकअप, छह गोवंश और तमंचा बरामद
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक पिकअप वाहन, चार जीवित व दो मृत गोवंश, तथा .315 बोर का देशी तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। घायल अभियुक्त इस्तेखार को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
लंबा आपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक घायल अभियुक्त इस्तेखार के खिलाफ आजमगढ़ और जौनपुर में गोवध निवारण अधिनियम, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।
कार्रवाई करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह, थाना शाहगंज
प्रभारी त्रिवेणी सिंह, एसओजी जौनपुर
प्रभारी दिव्य प्रकाश सिंह, गामा टीम जौनपुर
इस सम्बंध में सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया की एसओजी टीम और शाहगंज पुलिस इनपुट के आधार पर नगर के कि चिरैया मोड़ पर वाहनों का चेकिंग किया जा रहा था।तभी एक संदिग्ध पिकप वाहन दिखा रुकने का इशारा करने पर भागने लगे पुलिस टीम ने कुछ दूर पीछा किया और बदमाशो के पिकप में तक्कर जिससे तकनीकी कारण से बदमाश भागने में असफल रहे और पुलिस पर फायरिंग कर दी।बचाव में पुलिस पार्टी ने जवाबी कार्यवाई में दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया।
0 टिप्पणियाँ