केराकत के पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्त नें खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच को कराया प्रारम्भ।
चौधरी चरण सिंह राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता
मुबारकपुर हरदोई के 2-1 गोल से हरा कर अगले चक्र में
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान
केराकत, जौनपुर । स्थानीय नार्मल स्कूल के मैदान में चल रही चौधरी चरण सिंह राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में शुक्रवार को गौसिया स्पोर्टिंग्स क्लब मुबारकपुर ने हरदोई की हरदोई स्पोर्ट्स क्लब को दो के मुकाबले एक गोल से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
खेल की शुरुआत मुख्य अतिथि नगर पंचायत केराकत के पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्त ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
खेल के पहले हाफ में मुबारकपुर की टीम ने दो गोल कर के दो शून्य गोल से बढ़त हासिल कर लिया किंतु दूसरे हाफ में हरदोई ने एक गोल कर के एक गोल का अंतर कम कर दिया जो अंत तक बना रहा।
खेल के निर्णायक एम एच लल्लन, इजहार आलम,व अमन साहू रहे।रनिंग कमेंट्री वीरेन्द्र यादव वीरू ने किया इस अवसर पर संयोजक दूधनाथ यादव, ज़ीशान हैदर, रमेश प्रजापति, सतनारायण सेठ, स्वतंत्र कुमार यादव पप्पू, राजेश यादव मिश्रा,रामेश्वर मौर्य,जयसिंह यादव,तथा उपनिरीक्षक सुदर्शन यादव आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ