Header Ads Widget

सरकार जनता की सुरक्षा में विफल, सस्ती लोकप्रियता के लिए शाहरुख खान का नाम उछाला गया — नदीम जावेद

सरकार जनता की सुरक्षा में विफल, सस्ती लोकप्रियता के लिए शाहरुख खान का नाम उछाला गया — नदीम जावेद

इडेन पब्लिक स्कूल में मरहूम नजमुस्साकिब की याद में शायरी नशिस्त, जुटे देश-प्रदेश के शायर और बुद्धिजीवी
रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी✍️

शाहगंज (जौनपुर)। क्षेत्र के इमरानगंज स्थित इडेन पब्लिक स्कूल में रविवार को मरहूम नजमुस्साकिब की स्मृति में शायरी नशिस्त का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर देश-प्रदेश से आए शायरों और बुद्धिजीवियों ने अपने विचार रखे और शायरी से समां बांध दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व विधायक व स्टार प्रचारक नदीम जावेद ने सभा को संबोधित करते हुए शाहगंज को तालीम का गढ़ बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार जनता को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल है। वर्ष 2027 में भाजपा सरकार सत्ता से बाहर होगी और इंडिया अलायंस की सरकार बनेगी।
प्रेस वार्ता में एक सवाल के जवाब में नदीम जावेद ने कहा कि बांग्लादेशी खिलाड़ी के भारत में खेलने के मुद्दे पर विवाद खड़ा करना सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान का नाम जानबूझकर उछाला गया, जबकि उसी टीम की मालिकाना हिस्सेदारी में जूही चावला भी शामिल हैं।

गाजियाबाद में तलवार बांटने की घटना पर उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए देश में नफरत फैलाने की साजिश की जा रही है, जिसे कांग्रेस सफल नहीं होने देगी। हिमाचल प्रदेश में मस्जिद गिराए जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि वहां कांग्रेस की सरकार है और सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है। मामला न्यायालय से जुड़ा होने के कारण अधिक टिप्पणी से उन्होंने परहेज किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. शबाबुद्दीन (एचओडी, शिबली कॉलेज) ने की, जबकि संचालन मज़हर आसिफ ने किया।
इस अवसर पर डॉ. नैय्यर आज़म, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता ज़ेड.के. फ़ैज़ान, कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह, ज़फ़र इस्लाम, हाफ़िज़ असजद, साजिद खान, एडवोकेट अब्दुल्ला, आदिल खान, नज़ीर वकील, हामिद खान, राहिल अब्दुल्ला सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अंत में कार्यक्रम के आयोजक परवेज़ आलम भुट्टो ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ