इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
आधी रात को धधकी आग, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने डेढ़ घंटे में पाया काबू
रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी✍️
शाहगंज(जौनपुर)। शाहगंज नगर के डाकखाना तिराहा मुख्य मार्ग स्थित आयुष इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी विकराल थी कि दुकान में रखा सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान, फर्नीचर व अन्य सामग्री जलकर पूरी तरह खाक हो गई। इस हादसे में लगभग 12 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकान के मालिक रजनीकांत सेठ, पुत्र स्वर्गीय शिवनाथ सेठ, रोज़ की तरह रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात लगभग डेढ़ बजे आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं और आग की लपटें उठती देखीं, जिसके बाद तत्काल दुकान स्वामी और कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद लगभग डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रशासन और अग्निशमन विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ