शार्ट सर्किट से लगी आग में 11 बीघा गेहूँ की फसल जल कर राख
खुटहन । कानामउ गांव में बुधवार की सुबह लालजी वर्मा के पम्पिंगसेट के बगल लगे 25 केवीए के ट्रांस्फार्ममर से निकली चिंगारी शोला बन गयी। लालचन्द्र यादव के खेत मे गिरी चिंगारी आग का विकराल रूप ले लिया। जिसमें ग्यारह बीघा पककर तैयार गेहूँ की फसल राख में तबदील हो गई। आग बुझने के बाद उग्र किसान राजमार्ग पर आ जमे। वे सड़क जाम करने का मन बना रहे थे कि मौके पर पुलिस पहुंच गयी। किसानो को समझा बुझा कर उन्हें शांत करा दिया।
आग की चपेट में लालचन्द्र यादव का 10 बिस्वा, राम लौटन का एक बीघा, लक्ष्मीनारायण का तीन बीघा, रामनिरंजन का 2 बीघा, रामबली 2 बीघा, रबिन्द्र वर्मा 2 बीघा कुल मिलाकर ग्यारह बीघा फसल जलकर राख हो गयी। गांव वालों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर किसी तरह काबू पाया।ग्रामीणों का आरोप था कि पिछले वर्ष भी ऐसे ही आग लगी थी। जिसमें 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी थी। ट्रांसफार्मर यहां से हटाने को लेकर कई बार बिजली विभाग कर्मचारियों से शिकायत की गई। बावजूद इसके वहां से सिर्फ आश्वासन मिलता रहा। घटनास्थल पर एसडीएम राजेश कुमार, सीओ अंकित कुमार, प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन और फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंच गई। लेकिन तब तक ग्रामीण आग पर काबू पा चुके थे।
0 टिप्पणियाँ