भारी भीड़ और उम्मीदवारों की परेशानी को देखते हुए लागू की गई नई व्यवस्था
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नामांकन तथा जमानत धनराशि का चालान जमा कराने हेतु जनपद में भारतीय स्टेट बैंक की 6 शाखाओं व्यवस्था शुरू कर दी गई है।
जिसमें मुख्य शाखा जौनपुर, तहसील मुख्यालय शाहगंज स्थित शाखा , मडियाहूं तहसील केराकत और मछलीशहर तथा बदलापुर तहसील मुख्यालय की शाखाओं को अधिकृत किया गया है।
उन्होंने उम्मीदवारों से अपील करते हुए कहा है कि वह एसबीआई की उपरोक्त शाखाओं पर जाकर अपनी नामांकन/जमानत धनराशि जमा करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि एक अप्रैल को बैंकों में बंदी रहेगी। दो अप्रैल को उक्त सभी शाखाएं खुलेंगीं तथा उम्मीदवारों की नामांकन/जमानत की धनराशि जमा की जाएगी।

0 टिप्पणियाँ