दो बाईक समेत गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख
खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गया दर्जन भर परिवार
✍️यूसुफ खान/ मोहम्मद अरशद
शाहगंज। शाहगंज तहसील क्षेत्र के भिवरहांकला गांव में बुधवार की दोपहर गांव के अंतिम छोर पर स्थित पूरी बस्ती में आग लगने से आठ लाख से अधिक का नुकसान हो गया ।
आग की स्थिति इतनी भयावह थी कि उसमें दो बाईक और डेढ़ दर्जन परिवार के गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। परिवार के लोग खुले आसमान में जीवन बसर करने के लिए मजबूर हो गए हैं।
खबर लगते ही शाहगंज तहसील के एसडीएम राजेश वर्मा , डिप्टी एसपी अंकित कुमार मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दिए।
उक्त गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित हरिजन बस्ती को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया। इससे तेज लपटें उठने लगी कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
आखिरकार करिया हरिजन, शिवपूजन, महन्थू, विनोद, शिनोद, मनीराम,अहकु के घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान, चावल, दाल, आटा, चीनी, मैदा, बिस्तर, बच्चों का कपड़ा, चारपाई तख्त अन्य सब कुछ जलकर राख हो गया।
आग की लपटें इतनी तेज थी कि अहकु की
स्प्लेंडर ब व पिंटू छटँकी की मोटर सायकिल जल गयी। छप्पर और कच्चे मकान मैं रहने वाले डेढ़ दर्जन परिवारों के पास अब रहने का कोई ठिकाना ही नहीं है पूरा गृहस्थी का सामान और कच्चा मकान जलने से परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन काटने के लिए विवश हो गया है।
इसी प्रकार थाना सरपतहां क्षेत्र के असैथा ब्लोजर पट्टी मे आगजनी के चलते कमलेश मिश्र का चार बीघा, सभाजीत पाडेय का दो बीघा ,सुरेश जयसवाल दो बीघा ,दुखघरन यादव दो बीघा , हंसराज यादव तीन बीघा सहित गेहू की फसल जल कर राख हो गया।
ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।
आग की सूचना पर उपजिलाधिकारी शाहंगज राजेश वर्मा , क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ,तहसीलदार अभिषेक राय सहित राजस्व की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया। अधिकारियों ने
पीडित परिवार को जल्द सहायता देने का वादा किया।

0 टिप्पणियाँ