Header Ads Widget

पिछड़े वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष की तत्काल तैनाती करें यूपी सरकार:रहमानी


पिछड़े वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष की तत्काल तैनाती करें यूपी सरकार:रहमानी

राय,भाट और रहमानी जाति को पिछड़ा वर्ग का दियाजाए दर्जा |

लखनऊ में बड़े आंदोलन की दी चेतावनी |


✍️यूसुफ खान

खेतासराय(जौनपुर)31मार्च
               रहमानी कौमी एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महाराष्ट्र के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आलम गीर रहमानी ने कहा कि यूपी में पिछड़े वर्ग का अध्यक्ष न होने के नाते जरूरी कार्य प्रभावित के साथ पिछड़ी जाति की उपेक्षा हो रही है।रॉय भाट और रहमानी समाज को ओबीसी में शामिल नही किया गया तो लखनऊ में बड़ा आन्दोलन किया जाएगा।
हमारे समाज के साथ अन्याय हो रहा है।
वे खेतासराय में वाराणसी जाने के दौरान थोड़ी देर रुक कर प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता कर रहे थे।
          उन्होंने कहा कि उप्र के मुख्यमंत्री ने इस जाति के लोगों को सर्वे भी कराया लेकिन बाद इस मुद्दे को ठन्डे बस्ते में डाल दिया। हमारे समाज की संख्या यूपी सहित पूरे देश मे सँख्या अधिक है।
एक सवाल के जवाब में कहा कि 2019 के सर्वे में सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्तिथि से हमारे समाज को अवगत नही कराया गया है।सरकार हमे सामान्य जाति समझती है,लेकिन आमजनमानस हमे पिछड़ी ही समझता है,ऐसा अन्याय क्यों ?
राजनीतिक पार्टियों की निशाना साधते हुए श्री रहमानी ने कहा कि   सभी दलों ने सिर्फ छला है,वोट स्तेमाल करते हुए हमें किनारे कर दिया जाता है।
वार्ता के दौरान अलहाज रमजान अहमद रहमानी, मो सरमद रहमानी, इस्लाम रहमानी, सज्जाद रहमानी, अनीस रहमानी, गुलरेज रहमानी आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ