Header Ads Widget

इण्टर तक के स्कूल 15 अप्रैल तक बंद, डीएम

इण्टर तक के स्कूल 15 अप्रैल तक बंद, डीएम

कोरोना के  बढ़ते संक्रमण के बाद डीएम ने लिया फैसला

जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिले के  इंटरमीडिएट स्तर के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन बंद कर दिया गया है। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार पंडित ने दी है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कक्षा एक से 12 तक के विद्यालयों को 15 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया है।  यह निर्देश जिले के सभी सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के विद्यालयों में लागू होगा। 
जिन विद्यालयों में परीक्षाएं चल रही हैं , वहां परीक्षा संपन्न हो सकती है।
इस दौरान शिक्षण कार्य आनलाइन ही चलेगा। उन्होंने बताया कि यह आदेश सभी माध्यम के विद्यालयों के लिए है। अनुपालन न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ