Header Ads Widget

पंचायत चुनाव में हिंसा फैलाने वाले पर लगेगा रासुका : डीएम

पंचायत चुनाव में हिंसा फैलाने वाले पर लगेगा रासुका, डीएम

गुंडा, माफिया और बदमाशों को शरण देने वाले किए जा रहे हैं चिन्हित : एसपी


ब्लॉक सभागार में डीएम एसपी ने आमजन के बीच बैठक कर दिया भरोसा


✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय (जौनपुर)। डीएम मनीष  कुमार वर्मा ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उपद्रव करने वाले लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की गंभीर धारा लगाई जाएगी। गांव में अपराधियों ,गुंडों और बदमाश किस्म के लोगों को शरण देने वालों को भी पुलिस चिन्हित कर रही है।  इसके लिए प्रत्येक गांव में पुलिस की निगरानी में एक खास निगरानी समिति बनाई गई  है। 
वह शुक्रवार को विकास खंड शाहगंज(सोंधी)के प्रांगण में प्रत्याशियों व आमजन के बीच बैठक में उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे। डीएम श्री वर्मा ने कहा कि  लोकतंत्र की भावना का सम्मान करिए, यदि किसी बदमाश को कोई संरक्षण देता है तो प्रत्याशी के परिवार को भी जेल होगी। कोई बाहरी व्यक्ति गांव में नहीं रह सकता है। लोकतंत्र के इस पर्व को शांति के साथ मनाये।
 विकास के नाम पर वोट माँगने काम करें, प्रत्याशी बल पूर्वक वोट नहीं ले सकते । 13 को प्रचार बन्द हो जाएगा,  इसके बाद कोई भी अपरचित या अजनबी व्यक्ति गांव में ठहरने न पाये । वरन प्रत्याशी या संरक्षण देने वाले परिवार पर कानूनी कारवाही होगी ।  पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर चंद मिनट के बीच पुलिस पहुंच जाएगी ।पुलिस की भारी संख्या में टीम क्षेत्र में भ्रमण करेगी। हिंसा करने वालों पर या भय बनाने वालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी।
कानून अपने हाथ मे लेने का किसी को अधिकार नही, किसी भी घटना की जानकारी पुलिस को तुरंत दें। इस मौके  पर आरओ अनिल कुमार वर्मा,खण्ड विकास अधिकारी अनुराग राय के अतिरिक्त राधेश्याम यादव,  शाहगंज के डिप्टी एसपी अंकित कुमार , इंस्पेक्टर राजेश यादव उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ