Header Ads Widget

राम मंदिर के पास ही बनाई जाए निषादराज की मंदिर ...


राम मंदिर के पास ही बनाई जाए निषादराज की मंदिर ...

सपा नेताओं ने निषादराज जयंती समारोह में प्रदेश सरकार से की मांग


✍️ देवेंद्र यादव

जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय में सोमवार को श्रेष्ठ महर्षि कश्यप एंव राजा निषादराज के जयंती समारोह का भब्य आयोजन किया गया।  समारोह को संम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि जहां अयोध्या में प्रभु राम का मंन्दिर बन रहा है, वहीं उनके सखा परम सहयोगी राजा निषाद राज का मंदिर भी बननी चाहिए। क्योंकि राजा निषाद राज का संबंध भगवान राम से  इतनी घनिष्ठता का था।  भगवान राम  और निषाद राज का गहरा संबंध धार्मिक ग्रंथों में मिलता है ।  14 वर्ष के वनवास में रहने के उपरांत जहां यह दोस्ती आपसी संबंध की प्रगाढ़ता देखते हुए अयोध्या आने पर भगवान राम की यह कहने के बाद कि  सब चले गए लेकिन राजा निषादराज से लगातार संबंध संपर्क में बने रहने का आग्रह किया । सपा जिला अध्यक्ष श्री यादव ने मांग किया कि भगवान राम का मंदिर जहाँ बनाया जा रहा है,  वहीं उनके बचपन के मित्र राजा निषाद राज का मंदिर अभी तक क्यों नहीं बनाई जा रही है । उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार  2022 में आयेगी तो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से राजा निषादराज का भव्य मंदिर बनवाने की मांग किया जायेगा।
 जंयती समारोह में मुख्य रूप से पूर्व सांसद तूफानी सरोज, रामचरित्र निषाद, राजनारायण बिंद, यशवंता यादव,महेंद्र यादव,शकील अहमद,  राहुल त्रिपाठी, राजेंद्र टाईगर,दीपचंद राम, श्याम नारायण बिंद,  रमेश साहनी, रुबी बिंद, लोकनाथ बिंद,मेवालाल ,रामेश्वर निषाद, राजेश विश्वकर्मा, आरीफ हबीब, राजा समाजवादी, शेखू खाँ ,शाजिद अलीम,ऋषि यादव,, अजमद अली, संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ