हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में पाबंद है यह अभियुक्त
✍️नौशाद मंसूरी
शाहगंज। पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर व सीओ शाहगंज अंकित कुमार के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत बीती रात सरपतहाँ थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेजा है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक जिंदा तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है । इस अभियुक्त के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
सीओ शाहगंज अंकित कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह, एसआइ द्वय सुधीर कुमार, धुरेंधर प्रसाद जवानों के साथ रविवार की रात गश्त पर निकले थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर थाने के शातिर अपराधी नवनीत यादव उर्फ प्रिस निवासी अमारी को उसके गांव के पास से धर दबोचा। आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित का चालान कर दिया गया है।
उसके विरुद्ध हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट समेत आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने सीओ शाहगंज अंकित कुमार व सरपतहाँ पुलिस को शाबाशी दी है।

0 टिप्पणियाँ