Header Ads Widget

बरात का झगड़ा ससुराल तक पहुंचा, नवागत दुल्हन के पिता की पिटाई, वीडियो वारयल

बरात का झगड़ा ससुराल तक पहुंचा, नवागत दुल्हन के पिता की पिटाई, वीडियो वारयल


✍️संवाददाता विनोद कुमार विश्वकर्मा

खुटहन (जौनपुर) खुटहन थाना अंतर्गत गरोठन ग्राम सभा में हरिजन बस्ती में 2 दिन पहले आई बारात में बारातियों का झगड़ा आपसी झगड़ा इस कदर बढ़ा कि नई हर से ससुराल गई नवागत दुल्हन के घर उसके पिता उसका भाई जब उससे मिलने के लिए पहुंचे तो वहां पहले से ही घात लगा कर बैठे ससुराल में पड़ोसियों ने लड़की के पिता पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे लड़की के पिता को गंभीर चोटे आई जिनका पुलिस ने मेडिकल करा कर उचित कार्रवाई में जुट गई खबर लिखने तक अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ