Header Ads Widget

पंचायत चुनाव के लिए बैंकों में खोले जाएं अलग से नए काउंटर : डीएम

पंचायत चुनाव के लिए बैंकों में खोले जाएं अलग से नए काउंटर : डीएम

मतदाता सूची  के लिये निर्धारित शुल्क ब्लॉकों में कराएं चस्पा, जिलाधिकारी

तहसील सदर, मड़ियाहूं , मछलीशहर,शाहगंज, बदलापुर व केराकत की हुई समीक्षा

✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी उप जिलाधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की। इस दौरान उन्होंने  निर्देश दिया कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के सभी बैंक मैनेजर से वार्ता कर दो अप्रैल को पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के नामांकन की जमानत राशि जमा करने हेतु बैंक खुलवाना सुनिश्चित करें।
इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 उन्होंने कहा कि बैंक में नये काउंटर बनाये जाए, जिन पर सिर्फ चुनाव संबंधी कार्य किए जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि खरीदे गए फार्मों से आकलन कर लें कि कितने प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन दर्ज कराया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि बैरिकेडिंग, पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था कर ली जाए। नो ड्यूज दिलवाने तथा निर्धारित फीस के भुगतान के पश्चात वोटर लिस्ट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये गये। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि वोटर लिस्ट के लिए निर्धारित फीस ब्लॉकों में चस्पा कर दिया जाए। अपने संबंधित विकास खण्डों का निरीक्षण कर नामांकन की तैयारियों की समीक्षा कर लें।  
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जनपद के सभी छह तहसील क्रमशः तहसील शाहगंज, तहसील मड़ियाहूं, तहसील मछली शहर, बदलापुर व केराकत और सदर  तहसील के सभी उप जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किसी भी स्तर के कर्मचारी की गैरमौजूदगी नहीं होनी चाहिए।  सभी अधिकारी कर्मचारी समय से ब्लॉक मुख्यालय पर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ