समाजवादी गीत गाने वाले कार्यकर्ता का अखिलेश ने किया सम्मान
जलालपुर निवासी रवि रांझा संस्कृत प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोनीत
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति पर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के मझगंवा खुर्द निवासी रवि रांझा को समाजवादी संस्कृति प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव नामित किया गया है। इस मनोनयन से ज़िले के
समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी बढ़ गई।
पार्टी जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने गुरुवार को पार्टी के जिला कार्यालय में मौजूद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रवि रांझा एक गांव से निकलकर समाजवादी पार्टी के गीतों को गाकर लोगों के मन में जो जन जागरण का काम कर रहे हैं वह समाजवादी पार्टी के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है।
इससे साबित होता है कि छोटे से कार्यकर्ताओं के ऊपर भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की निगाह रहती है । अगर कोई भी व्यक्ति निष्ठा ईमानदारी से दल का काम करता है तो कहीं न कहीं राष्ट्रीय नेतृत्व उसको संज्ञान लेती है ।
जिसका जीता जागता प्रमाण रवि रांझा जैसे छोटे कार्यकर्ता को प्रदेश महासचिव जैसे जिम्मेदार पद दी गई है।
जिला अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि रवि रांझा अपने इस पद की गरिमा को अपने मेहनत के बल पर चार चांद लगाने का काम करेंगे। जिले के समाजवादी पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बहुत-बहुत आभार ।
खुशी जाहिर करने वालों में पूर्व मंत्री व विधायक शैलेंद्र यादव ललई, विधायक लकी यादव, पूर्व सांसद तुफानी सरोज , हिसामुद्दीन शाह, राहुल त्रिपाठी, श्याम बहादुर पाल, डा राजपति यादव, नंदलाल यादव, बिट्टू यादव, प्रदीप यादव बाबा, सत्यजीत यादव मिंटू,जेपी पाल, हर्षित यादव, मोहित यादव,बमबम यादव आकाश प्रजापति अन्य रहे।
0 टिप्पणियाँ