Header Ads Widget

डीएम एसपी ने नामांकन स्थल का किया निरीक्षण

डीएम एसपी ने नामांकन स्थल का किया निरीक्षण 

ब्लॉक मुख्यालय सोंधी, खुटहन में अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

शराब और पैसा बांटने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए जो भी प्रत्याशी शराब, पैसा व अन्य कोई उपहार स्वरूप सामान वितरित करेगा। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सीधे जेल भेजा जाएगा।
       वह रविवार को एसपी राजकरण नैय्यर,  सीडीओ अनुपम शुक्ला के साथ ब्लॉक मुख्यालय सोंधी, खुटहन पर नामांकन स्थल की व्यवस्था को देखने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।  कोरोना कॉविड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उन्होंने  सभी लोगों को मास्क लगाने के कड़े निर्देश दिए।  कहा कि इसका उल्लंघन करते हुए कोई पाया गया तो उसे अर्थदंड लगाया जाएगा। ये खबर आप पूर्वांचल लाइव न्यूज़ पर पड़ रहे हैं जिला मजिस्ट्रेट के साथ मौजूद पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने सीओ शाहगंज अंकित कुमार  को निर्देश दिया की शाहगंज तहसील के सोंधी, सुईथाकला और खुटहन ब्लॉक के सभी संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों पर खास नजर रखने की जरूरत है। गांव के वांटेड अपराधी, हिस्ट्रीशीटरों की हर दिन सुरागरस्सी होनी चाहिए। गांव में किसी दूसरे जिले का कोई भी नया व्यक्ति अगर आता है तो उसके बारे में चौकीदार और गांव में नियुक्त निगरानी समिति के माध्यम से पूरी नजर रखी जाए।



महानगरों से आने वाले लोगों से बनाएं दूरी, जिलाधिकारी
जौनपुर।  दिल्ली और मुंबई में कोरोना कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जौनपुर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।
जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने जिले भर के लोगों से अपील किया है कि गांव में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद और चंडीगढ़ जैसे महानगरों से आने वाले लोगों से दूरी बनाए रखें ।
 अगर उनमें तनिक भी कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उनसे मुकम्मल दूरी बनाते हुए  14  दिन विशेष कक्ष में रखें । क्योंकि अकेले एक दिन में 10 हजार मरीज बढ़ रहे हैं।
जिलाधिकारी ने यह भी साफ शब्दों में कहा कि निर्देशों की अवहेलना करने वाले संबंधित लोगों  को चिन्हित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा गांवों में बनाई गई निगरानी समिति अपने तरीके से खास नजर रख रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ