Header Ads Widget

फीता काटकर चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता एवं सभासद मनोज जायसवाल नें किया पुलिया का उद्घाटन।

फीता काटकर चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता एवं सभासद मनोज जायसवाल नें किया पुलिया का उद्घाटन।

नगर वासियों की सेवा के लिये मैं हर समय रहता हूँ तैयार विजय कुमार गुप्ता।


नगर के 11 वार्डों में विकास सम्बन्धित समस्या होतो मुझसे या वार्ड सभासद से कहे जनता-- चेयरमैन

✍️मोहम्मद असलम खान

केराकत ( जौनपुर ) नगर पंचायत केराकत के मोहल्ला शेखजादा प्रथम में स्थित  पब्लिक इण्टर कालेज के समीप मेनरोड पर बनें पुलिया का चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता एंव वार्ड सभासद मनोज जायसवाल नें फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुवे चेयरमैन नें कहा कि काभी पुरानी पुलिया थी जिसके टूट जानें के कारण जनता को दिक्कत होती थी मैनें तत्काल पुलिया का नया निर्माण कराया ताकि जनता को कोई दिक्कत नहो। और मैं बधाई देता हूँ शेखजाद प्रथम के सभासद मनोज जायसवाल को कि पुलिया बनवानें के लिये इन्होनें काभी मेहनत किया था। इनकी मेहनत रंग लाई और पूलिया बनकर तैयार हुवा।                          इस अवसर पर शेखजादा प्रथम के सभासद मनोज जायसवाल नें कहा कि मैं अपनें बडे़ भइया चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता जी को दिल से धन्यवाद देता हूँ कि आपनें मेरे वार्ड का कोई भी काम हो मेरे कहनें पर तत्काल कराते हैं मै अपनी तरफ से और शेखजादा की जनता की तरफ से तथा पूरे केराकत नगर की जनता की तरफ से आपको ह्रिदय से धन्यवाद और बधाई देता हूँ।
इस अवसर पर सभासद अनील जायसवाद ( बीरू ),नामित सभासद गण,एवं कम्प्यूटर आपरेटर अमित साहनी, सुजीत यादव ( गुल्लू )रन्जीत यादव, राजेश यादव ( मिश्रा ) आदि लोग  उपस्थित रहे।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ